उद्यमों के विकास के लिए मोदी सरकार हमेशा तत्पर : दिया कुमारी
उद्यमों के विकास के लिए मोदी सरकार हमेशा तत्पर : दिया कुमारीRaj Express

उद्यमों के विकास के लिए मोदी सरकार हमेशा तत्पर : दिया कुमारी

जयपुर राजस्थान : जनसंपर्क के क्रम में दिया कुमारी ने क्षेत्र के वार्ड 17 में देवी दर्शन करके सर्व मंगल की कामना की और जनता से उनका सहयोग तथा आशीर्वाद मांगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में दिया कुमारी ने उद्यमियों से वार्तालाप किया।

  • प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा सुनिश्चित करेगी कि हर छोटी से छोटी समस्या का हल निकाला जाए।

  • इन पांच सालों में युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसका जवाब देने का वक्त अब आ गया है।

जयपुर राजस्थान। दिया कुमारी ने शनिवार को विद्याधर विधानसभा में जनसंपर्क की शुरुआत जलवायु विहार में आयोजित स्वागत समारोह से की। लोगों से मिले अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद के लिए दिया कुमारी ने सभी का धन्यवाद दिया।

जनसंपर्क के क्रम में दिया कुमारी ने क्षेत्र के वार्ड 17 में देवी दर्शन करके सर्व मंगल की कामना की और जनता से उनका सहयोग तथा आशीर्वाद मांगा। क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में दिया कुमारी ने उद्यमियों से वार्तालाप किया।

इस दौरान सवाल का जवाब देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मोदी जी के अथक प्रयासों से इंफ्रास्ट्रक्चर काफी सुधरा है, परन्तु प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा सुनिश्चित करेगी कि हर छोटी से छोटी समस्या का हल निकाला जाए।

औद्योगिक क्षेत्र में पानी, सड़क और निकासी जैसी जितनी भी समस्यांए हैं, उन सबको हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है कि रोज़गार पैदा करने वालों के हाथ मजबूत किए जायें, परन्तु प्रदेश की गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाये।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने युवा सम्मलेन में शिरकत की और युवा जोश को वोट में तब्दील करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसका जवाब देने का वक्त अब आ गया है और जिन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उनको अब उनके कर्मो का फल जल्द ही मिलेगा। देर शाम उन्होंने वार्ड 42 में जनसमपर्क किया और कृष्णा कॉलोनी में आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में भी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com