Rajasthan मे बच्चों के अस्पतालों मे उपलब्ध होगी आधुनिक चिकित्सा : शर्मा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा की कोरोना की संभावित तीसरी लहर मे बच्चों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका से प्रदेश मे बच्चों के अस्पतालों मे चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Rajasthan मे बच्चों के अस्पतालों मे उपलब्ध होगी आधुनिक चिकित्सा : शर्मा
Rajasthan मे बच्चों के अस्पतालों मे उपलब्ध होगी आधुनिक चिकित्सा : शर्माSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका के चलते प्रदेश मे बच्चों के अस्पतालों मे चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ शर्मा आज जयपुर के जेकेलोन अस्पताल के निरीक्षण के बाद अस्पताल में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित सर पदमपत मदर एंड चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (जेकेलोन अस्पताल) के साथ शहर के अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 800 बेड वाले बच्चों के इस प्रमुख चिकित्सालय जेकेलोन अस्पताल में जल्द ही करीब 200 आईसीयू बैड उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक असर होने की आशंका के मद्देनजर इस अस्पताल में 600 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखे जा सकते हैं। इन सभी 600 बैड को जरुरत के समय आईसीयू बैड में बदला जा सकेगा। अस्पताल के सभी बैड केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन सिस्टम से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है और इसके बाद जल्द ही जेकेलोन में करीब 1500 लीटर ऑक्सीजन की क्षमता उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना की इलाज की तैयारियों का असर 200 बैडेड नीकू की यूनिट पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नीकू यूनिट में सामान्य दिनों की तरह बच्चों का इलाज जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त यदि यहां अन्य बच्चों के इलाज के लिए बैड की कमी होती है तो सेठी कॉलोनी एवं गणगौर अस्पताल में उनके इलाज की व्यवस्था की जा सकेगी।

इससे पहले डॉ शर्मा ने अस्पताल परिसर का सघन दौरा किया एवं निर्माणाधीन सीटी स्कैन यूनिट स्थापित किए जाने वाले स्थान सहित अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com