अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से मेवाड़ क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा-गहलोत

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से लगातार खेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार से उदयपुर खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से मेवाड़ क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा-गहलोत
अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से मेवाड़ क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा-गहलोतSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

उदयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से लगातार खेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार से उदयपुर खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। श्री गहलोत मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उदयपुर फिल्ड क्लब में जिला क्रिकेट संघ, वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि तीन माह पहले यूआईटी द्वारा उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन होने के बाद कार्य जोर-शोर से चल रहा है ऐसे में स्टेडियम बनने के बाद मेवाड़ भविष्य में क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा।

इस मौके पर श्री गहलोत ने महिला खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वहां मौजूद सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को कहा कि बेहतर खेल प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रस्तर पर उदयपुर का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि, आरसीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी का सपना था कि जयपुर के साथ ही मेवाड़ का उदयपुर और मारवाड़ का जोधपुर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा सेंटर बने, इसी दृष्टि से उदयपुर में स्टेडियम के साथ जोधपुर के बरकतउल्ला क्रिकेट स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इनके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है, ऐसे में आने वाले समय में जोधपुर में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com