राजस्थान में महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान कई बच्चों को करंट लगने से मौत

राजस्थान के कोटा जिले में आज महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान के करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। जिससे यहां हड़कंप मच गया।
कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा
कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसाRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा।

  • महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान कई बच्चों को करंट लगने से मौत।

कोटा, राजस्थान। आज पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व मना रहा है। वहीं, इसी बीच राजस्थान के कोटा जिले में आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बता दें, यहां कोटा में एक शिव बरात के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, आज कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे हैं। इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आए जो सड़क में एक गड्ढा भी हो गया।

बताया जा रहा है कि, जिस जगह से जुलूस निकाली जा रही थी, वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत नीचे गिरी हुई थी, जिससे सभी बच्चे चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोटा एसपी अमृता दुहन ने कहा कि, ''यह बहुत दुखद घटना है. काली बस्ती के लोग अपने कलश के साथ यहां इकट्ठा हुए थे, एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप लेकर जा रहा था जो हाईटेंशन तार से छू गया. उसे बचाने के प्रयास में वहां मौजूद सभी बच्चे करंट की चपेट में आ गए। प्राथमिकता उन्हें उचित इलाज देने की है। एक की हालत गंभीर है और वह 100% जल चुका है। जांच शुरू कर दी गई है और अगर किसी की ओर से कोई लापरवाही हुई है तो वह सामने आ जाएगी। रिपोर्ट। 25 साल की उम्र वाले बच्चे को छोड़कर, बाकी बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।"

मंत्री हीरालाल नागर ने कही यह बात:

राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि, "यह बहुत दुखद घटना है, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और एक 100% जल गया है। हर संभव उपचार प्रदान करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या किसी तरह की कोई घटना हुई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com