राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गे
राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गेSocial Media

BJP ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया उल्टा दलित को मारने वाले आदमी को टिकट दिया: मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge in Rajasthan: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस गारंटी रैली में शामिल होने के बाद चुनावी सभाओं को संबोधित किया और मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा...
Published on

हाइलाइट्स-

  • आज राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

  • कांग्रेस गारंटी रैली में शामिल होने के बाद खड़गे ने चुनावी सभाओं को किया संबोधित

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा

Mallikarjun Kharge in Rajasthan: आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान पहुंचे है यहां भरतपुर के वैर में कांग्रेस गारंटी रैली में शामिल होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे भरतपुर और तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना

राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मलिंगा को टिकट देकर BJP ने दलित विरोधी सोच साबित कर दी। गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया।

भाजपा ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया उल्टा दलित को मारने वाले आदमी को उन्होंने अपनी पार्टी से टिकट दिया।

मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, एक तरफ गरीब और दलितों की बात करते हो और दूसरी तरफ दलितों को मारने और पीटने वालों को आप​ टिकट देने बुला लेते हो। गहलोत बोले- भाजपा की कथनी और करनी में अंतर, मोदी-शाह झूठे वादे करके जाएंगे। उन्होंने कहा- अब जनता फैसले करे कि भाजपा की सोच क्या है.. यह दलित विरोधी सोच है।

आगे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- इस देश का संविधान सामाजिक न्याय की बात करता है, दलितों के लिए डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, पं. जवाहरलाल नेहरू और अन्य लोगों ने मिलकर कई कानून बनाए हैं। अगर हम स्वभाव से दलित विरोधी होते तो ऐसा नहीं होता। वे (भाजपा) दलित विरोधी हैं। भाजपा का लक्ष्य RSS के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। वे दूसरों के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद गरीबों के लिए, दलितों के लिए कभी कुछ नहीं किया। वे 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा कर रहे हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, भरतपुर में उमड़े ये लोग महज कोई भीड़ नहीं बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ हैं। जनता जनार्दन ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पैगाम के साथ गारंटी से नं. 1 राजस्थान बनाने की सौगंध ली। आज की कांग्रेस गारंटी रैली कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव, जोगिंदर अवाना, अमर सिंह जाटव, सुभाष गर्ग, कुंवर विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा खान एवं वाजिब अली व कांग्रेस की प्रचंड जीत की गवाह बनेगी।

भरतपुर में उमड़े ये लोग
भरतपुर में उमड़े ये लोग Social Media

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एसएमएस अस्पताल पहुंचे और हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात की। सीएम अशोक गहलोत भी खड़गे के साथ थे।

खड़गे ने हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात की
खड़गे ने हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात कीSocia lMedia

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com