करणी सेना ने विरोध में भीलवाड़ा में रोकी ट्रेन
करणी सेना ने विरोध में भीलवाड़ा में रोकी ट्रेनRE

करणी सेना ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में रोकी ट्रेन

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी बीच गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में 20 मिनट तक ट्रेन रोक दी गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजस्थान आज बंद।

  • विरोध में करणी सेना के लोगों ने भीलवाड़ा में रोकी ट्रेन।

  • जयपुर में करणी सेना ने अजमेर-दिल्ली हाईवे किया जाम।

भीलवाड़ा, राजस्थान। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है। इस मामले को लेकर आज राजस्थान बंद बुलाया है, गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहा है। इसी के चलते आज सुबह से ही जयपुर, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर और उदयपुर समेत अन्य शहरों में बाजार बंद रहे। कई शहरों की स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई। वहीं, हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा में 20 मिनट तक ट्रेन रोक दी गई।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा शहर बंद रहा। इस दौरान गोगामेड़ी के समर्थकों ने जयपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन सुबह भीलवाडा पहुंची। ट्रेन चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई, तो समर्थकों ने ट्रेन को रेलवे फाटक पर रोक दिया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोकने व आपसी समझाईश के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया।

वहीं, बीकानेर में राजपूत समाज के संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राज्य बंद का आह्वान किया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं, राजपूत समाज के संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राज्य बंद का आह्वान किया। उनके (सुखदेव सिंह गोगामेड़ी)समर्थक उनकी हत्या के विरोध में उदयपुर में जिला कलक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए।

मंगलवार को की गई थी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या:

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान हमलावरों में शामिल एक युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com