टीकाराम जूली ने दस दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया
जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर दस दिव्यांगों को आज यहां स्कूटी वितरित की। श्री जूली ने इस अवसर पर शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होंने इस क्षेत्र में समाज सेवा की है अथवा स्वयं दिव्यांग होते हुए भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री जूली ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि जिस क्षेत्र में शिविर लग रहा है, वहां कोई भी विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनवाने अथवा सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। उन्होंने स्वयं के बचपन में पोलियो प्रभावित होने के बावजूद आगे बढ़ने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शारीरिक कमी को कभी भी जीवन की बाधा नहीं बनने देना चाहिए।
श्री जूली ने विशेष योग्यजन आयुक्तालय द्वारा तैयार पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें विशेष योग्यजन संबंधी योजनाओं का विवरण दिया गया है। उन्होंनेे इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हनुमानगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी जगसीर और बाड़मेर से अजय कुमार से संवाद किया और उनके सुझाव जाने। दोनों को जिला स्तर पर उसी दौरान सम्मानित किया गया। श्री जूली ने इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, महिला बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।