IPL 2023: जोधपुर के क्रिकेट स्टेडियम को मिल सकते है कुछ मैच, बीसीसीआई भेजेगी रेकी टीम
जोधपुर,राजस्थान। प्रदेश में रहने वाले क्रिकेट और आईपीएल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम आगामी संस्करण के दौरान अपने पहले आईपीएल मैच की मेजबानी कर सकता है। ब्लू सिटी के नाम मशहूर जोधपुर शहर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी लीग की मेजबानी करने के लिए सबसे नया स्थान हो सकता है। यह कोरोना महामारी के बाद पहली बार होगा जब आईपीएल के मैच पूरे देश के बहुत से मैदानों में होंगे,जैसा महामारी से पहले हुआ करता था।
राजस्थान क्रिकेट संघ ने किया बीसीसीआई से अनुरोध
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के शीर्ष अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के समक्ष कुछ आईपीएल मैचों की मेजबानी की इच्छा मौखिक रूप से व्यक्त की है। आरसीए अधिकारियों का कहना है कि"यह एक मौखिक अनुरोध है। आरसीए ने स्टेडियम का कायाकल्प किया है, और हमसे पूछा है कि क्या हम कुछ आईपीएल खेलों के लिए जोधपुर को एक नए स्थान के रूप में मान सकते हैं।
बीसीसीआई भेजेगी रेकी टीम
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई एक रेकी टीम जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में निरीक्षण के लिए भेजेगी और इस रेकी टीम की रिपोर्ट के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। आईपीएल मैच की मेजबानी के लिए स्थल पर कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता होती है, जिसमे जोधपुर के मैदान के लिए बीसीसीआई की सबसे बड़ी दिक्कत बाउंड्री लाइन का आकार और उसकी दूरी है जो उन्हें आवश्यक दूरी तक नहीं लगती है। इसलिए बीसीसीआई आयोजन स्थल का आकलन करने के लिए एक टीम भेजेगा और अपनी रिपोर्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपेगा, जो आरसीए से पूछेगी कि आईपीएल मैच जोधपुर में हो सकते हैं या नहीं।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने इस सीजन में जोधपुर में कुछ प्रथम श्रेणी के खेलों का आयोजन किया था। इसके अलावा, इस स्थल ने पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट की मेजबानी की थी, जो दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रोशनी में खेला गया था। स्थल की क्षमता 30,000 प्रशंसकों की है। इस साल का आईपीएल सीजन अपने पिछले सीजन के मुकाबले बड़ा होने वाला हैं। इस बार नए क्रिकेट स्टेडियम को आईपीएल के मैच मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश का इंदौर और ग्वालियर, छत्तीसगढ़ का रायपुर और उत्तर-पूर्व प्रदेशों के क्रिकेट स्टेडियम के नाम शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।