केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहSocial Media

बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज शनिवार को राजस्थान के जोधपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया है। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है।
Published on

जोधपुर, भारत। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे है। जोधपुर पहुंचे अमित शाह ने बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, राजस्थान में तनोट मां के तीर्थ स्थान को मोदी ने 19 करोड़ रुपये खर्च करके एक बड़ा यात्रा धाम बनाने का निर्णय किया है। उन्होंने इस महासम्मेलन के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें पहले भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए। साथ ही, उन्होंने राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया। अमित शाह यहां रावण चबूतरा मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ कार्यकर्ता संकल्प महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर कही यह बात:

बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "अभी राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। मैं उनको और कांग्रेसियों को उनके संसद के भाषण का एक वाक्य याद कराता हूं कि, भारत राष्ट्र है ही नहीं। अरे राहुल बाबा किस किताब में पढ़े हो?"

बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सिर कटवाकर भूमि को लाल करने का काम कर दिया। मुझे लगता है राहुल बाबा को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है..."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, "गहलोत साहब मैं आपको आपके वादे याद दिलाने आया हूं। 2018 में राहुल बाबा के साथ अंट-संट वादे किए थे। 5 साल होने को आए, भाजपा आपका हिसाब मांगती है।"

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास व भूमि पूजन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com