राहुल गांधी के साथ टोंक में होगा हैला ख्याल दंगल
राहुल गांधी के साथ टोंक में होगा हैला ख्याल दंगलSocial Media

राहुल गांधी के साथ टोंक में होगा हैला ख्याल दंगल

टोंक, राजस्थान : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा से 12 दिसंबर को टोंक में प्रवेश कर रही है, स्थानीय लोग राहुल के साथ हैला ख्याल दंगल करना चाहते हैं।
Published on

टोंक, राजस्थान। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी फिलहाल अभी कोटा जिले में आराम कर रही है, लेकिन 12 दिसंबर को टोंक में यात्रा के पहुंचने के आसार है, जिसके लिए टोंक के सैदरी गुजरान गांव में तैयारियां अभी से चालू हो चुकी हैं l राहुल के स्वागत के लिए जहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत ज़िला प्रशासन ज़ोर शोर से तैयारियां कर रहा हैं वहीं स्थानीय लोग भी राहुल के स्वागत के लिए और राहुल को उनकी सांस्कृतिक परंपराओं से भी अवगत कराने की तैयारी कर रहे हैं।

सैदारी गुजरान गांव के स्कूल में राहुल गांधी के आने की संभावना है जिसके लिए पंचायत समिति आपस में एवं गांव वालो से मंथन कर रही है। इस गांव में हाइपर टेंशन वायर की दिक्कत है जो बाधा बन सकती हैं लेकिन इसके बाद भी गांव के लोग राहुल गांधी को सुनना चाहते है। गांव के लोग राहुल का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ से करेंगे इसके साथ ही उन्होंने ये भी सोचा है कि, वह राहुल के साथ टोंक कि सांस्कृतिक धरोहर या संगीत खेल "हैला ख्याल दंगल" भी करने करने का सोच रहे हैं। यह संगीत दंगल टोंक की सांस्कृतिक परंपरा है, जिसमे संगीत के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किया जाता है।

क्या है हैला ख्याल दंगल?

यह हैला ख्याल दंगल पहली गणगौर की रात को भवानी पूजन के साथ प्रारम्भ होने वाले तथा दूसरी गणगौर की रात से लगातार 36 घंटे तक चलता हैं। इस हेला ख्याल दंगल को सुनने के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक सहित देश के विभिन्न प्रांतों में बसे प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग दंगल शुरू होने से पूर्व ही आने लग जाते है,दंगल में पौराणिक कथाओं ज्ञान विज्ञान,माया तथा भ्रम व गुढ़ रहस्य की चर्चाए संगीत के माध्यम से हुआ करती थी, वहीं, तुर्रा व कंलगी के गीत भी गाए जाते हैं। दो दलों के बीच संगीत एवं कविताओं के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता है 36 घंटो तक।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com