गहलोत का आदिवासी क्षेत्रों का दौरा: परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद की माही नदी के पानी पर बात
उदयपुर,राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन की मेवाड़ और वागड़ क्षेत्रों की यात्रा के दौरान बांसवाड़ा और सागवाड़ा का दौरा किया, जिसमे उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री बांसवाड़ा के गंगादतलाई पहुंचे। विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने गंगातलाई में मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
किसानों की सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि माही नदी का एक-एक बूंद इस जगह के आदिवासियो के खेतों की सिंचाई के लिए है। सीएम के संबोधन के दौरान पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, टीएडी मंत्री अर्जुन बामनिया और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा उपस्थित थे।
किसान सभा को संबोधित कर बोले सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि "राज्य सरकार आदिवासियों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और जन कल्याण से संबंधित व्यापक विकास कार्य हुए हैं।"गहलोत ने कहा कि "क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के लिए सरकार हर खेत में सिंचाई का पानी उपलब्ध करा रही है। सरकार इस आदिवासी क्षेत्र में सिंचाई के लिए माही के पानी की एक-एक बूंद के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है।" सीएम गहलोत ने आगे अपने संबोधन में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, शिक्षा योजना और कोरोना की तैयारियों के बारे में बात की।
डूंगरपुर जिले पहुंचकर किया परियोजना का उद्घाटन
सीएम गहलोत किसानों की सभा खत्म कर डूंगरपुर पहुंचे जहां उन्होंने 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाट और शिलान्यास किया। सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान में गौ कथा महोत्सव में शामिल हुए और वहां भी सभा को संबोधित किया जिसमे गहलोत ने कहा कि "सरकार ने पिछले चार वर्षों में गौशालाओं को 2500 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान प्रदान किया है ताकि सड़क पर आवारा गाय न हों।गायों की सुरक्षा के लिए समाज में जागरूकता पैदा करना जरूरी है।इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति साबित करती है कि समाज में कितना भाईचारा और सदभाव है।गहलोत ने बाद में 250 करोड़ रुपये के विकास कार्य का उद्घाटन किया जिसमें सड़कें और लसादा पुल का निर्माण शामिल है।"
सीएम गहलोत ने आखिरी में सागवाड़ा में 115 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना का शिलान्यास किया और फिर सागवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को नौटंकी कह दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।