पिछले 10 दिनों में चार बच्चों ने दी जान, जानिए क्यों मौत की फैक्ट्री बन रहा कोटा?
राज एक्सप्रेस। कोटा शहर को स्टूडेंट्स अपने बेहतर भविष्य तक जाने की सीढी के तौर पर देखते हैं, क्योंकि यहाँ उन्हें टॉप के कोचिंग इंस्टिट्यूट मिल जाते हैं जो उन्हें अपने सपने को पाने में मदद करते हैं। लेकिन इस सुनहरे भविष्य के सपने के साथ ही इस शहर में कुछ ऐसे पन्ने भी जुड़े हुए हैं जो स्टूडेंट्स को अंधकार की ओर धकेलते हैं। हाल ही की बात करें तो बीते 10 दिनों के भीतर ही कोटा में 4 स्टूडेंट्स के आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। जब इन मामलों की जाँच की गई तो यह सच सामने आया कि ये स्टूडेंट्स डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वो कौन सी वजहें हैं, जिनकी वजह से स्टूडेंट्स का डिप्रेशन बनता है। चलिए डालते हैं इन पर एक नजर।
अत्यधिक फीस :
कोटा में पहुँचने वाले हर स्टूडेंट का सपना कुछ कर दिखाने का होता है। लेकिन सबसे अच्छे संस्थाओं की फीस भी सबसे अधिक होती है। जिस कारण होनहार बच्चे भी उन संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते और यह बात उन्हें अंदर से खोखला करने लगती है।
घर से दूरी :
स्टूडेंट्स में डिप्रेशन की एक बड़ी वजह उनका घर से काफी दूर जाकर पढ़ाई करना भी देखा गया है। घर से लगातार दूर रहते हुए कई स्टूडेंट्स में डिप्रेशन बढ़ने लगता है और परीक्षा और परिणाम का डर उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल को पैदा करता है।
पोस्टर बॉय :
कोटा में यह रीत देखने को मिलती है हर जगह बड़े पोस्टर्स पर टॉपर स्टूडेंट्स के फोटो लगे होते हैं। कई सूत्र तो यह कहते हैं कि इन पोस्टर्स को स्टूडेंट्स एक चुनौती की तरह देखते है और यहाँ तक पहुँचने का प्रयत्न करते हैं। लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हो पाते तो आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। हालांकि इन पोस्टर्स पर जिन टॉपर्स के फोटो होते हैं उनके कोचिंग में आने के लिए कोचिंग पैसा देता है। जोकि अन्य स्टूडेंट्स को धोखा देने जैसा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।