राजस्थान के बीकानेर और अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता
हाइलाइट्स-
राजस्थान के बीकानेर से आई बड़ी खबर
राजस्थान के बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
राजस्थान के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
रिएक्टर स्केल पर मापी गई 4.2 तीव्रता
राजस्थान, भारत। पिछले कुछ दिनों से देश कई हिस्सों से भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आई है। खबर है कि, राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राजस्थान के अलावा अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में बताया कि, आज आधी रात 2 बजकर 16 मिनट पर बीकानेर में भूकंप के झटके लगे. इसकी गहराई जमीन के आठ किमी अंदर थी।
अरुणाचल प्रदेश में भी आया भूकंप:
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 मापी गई। चांगलांग में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके 30 मिनट बाद बीकानेर में कंपन महसूस किया गया। दोनों ही जगहों पर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे चार दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी। यह भूकंप दोपहर 4ः42 बजे आया था, इसका केंद्र नांगलोई था। इससे एक दिन पहले भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।