ग्रामीण ओलंपिक मैच के दौरान खेल मैदान में चले लाठी भाटा जंग
ग्रामीण ओलंपिक मैच के दौरान खेल मैदान में चले लाठी भाटा जंगSocial Media

ग्रामीण ओलंपिक मैच के दौरान खेल मैदान में चले लाठी भाटा जंग

अरवड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में आज समापन के दिन महिला वर्ग के कबड्डी खेल के फाईनल मैच के दौरान हंगामा हो गया।
Published on

भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के शाहपुरा पंचायत समिति के अरवड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में आज समापन के दिन महिला वर्ग के कबड्डी खेल के फाईनल मैच के दौरान हंगामा हो गया।

हंगामा खिलाड़ियो के बीच होने के बजाय दर्शकों एवं आयोजकों के बीच हुआ पर देखते ही देखते हंगामा खेल मैदान पर लाठी भाटा जंग में बदल गया। बाद में पुलिस के मौके पर पहुंच कर दर्शकों को मैदान से खदेड़े जाने पर मामला शांत हो सका। मैच के दौरान रेफरी के खिलाड़ी को आउट करने के निर्णय एवं स्कारर द्वारा दर्ज नहीं करने के मामले को लेकर दर्शक आपस मे भिड़ गए। शुरुआत में बातचीत बहस में और बहस लड़ाई में बदल गई। निर्णायक कमेटी द्वारा तत्काल कोई निर्णय न सुनाने से खफा होने पर दर्शकों ने पांडाल के डंडों को उखाड़ कर हमला बोल दिया। प्लास्टिक की कुर्सियों व पत्थरों को फेंका जाने लगा। करीब 5 मिनट तक खेल मैदान में हंगामा एवं उपद्रव चलता रहा।

मैदान में मौजूद पुलिस (Police) जवानों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके पश्चात फूलियाकलां थाने से पुलिस का जत्था पहुंचा और दर्शकों को पुलिस ने मैदान से खदेड़ कर बाहर निकाला। जिसके बाद मैच को पूरा करवाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com