खरीफ की फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग
अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर (Ajmer ) के सांसद भागीरथ चौधरी ( Bhagirath Choudhary) ने राज्य में अतिवृष्टि की मार एवं कुछ स्थानों पर मानसून की अनियमितताओं के चलते सूखे के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों की गिरदावरी एवं सर्वे कराकर अविलंब मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
अजमेर सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचिव उषा शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में खारीफ फसल 2022 काश्तकारों द्वारा मेहनत करके बोइ गई थी, लेकिन अतिवृष्टि के चलते खेतों में खड़ी व लहलहाती दलहन एवं तिलहन की दोनों फसलें जिनमें मूंग, उड़द, ग्वार, मोठ, चवला, तिल, मूंगफली अजमेर संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश में लगभग 80-90 प्रतिशत खराब होकर चौपट हो गई है, जिसके चलते राज्य का किसान मानसिक रूप से आज विचलित हो गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि खराबी की गिरदावरी एवं जांच कराने हेतु संबंधित बीमा कंपनियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा ठोस प्रशासनिक कार्यवाही कराई जाए और मुआवजा की राशि व फसल बीमा राशि किसानों को तुरंत उपलब्ध कराई जाए। श्री चौधरी ने कहा कि किसान बैंक व साहूकार से कर्ज लेकर कर्जदार हो गए है और वर्तमान में आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। लिहाजा पीड़ित आपदाग्रस्त किसानों के जीवन को बचाने के लिए समुचित आर्थिक राहत दिलाई जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।