कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा Social Media

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा की हवा निकल चुकी है: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा

राजस्थान, भारत। राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है, भाजपा पर तंज कसते हुए कही ये बात...
Published on

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान

  • भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बयान

  • दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, छत्तीसगढ़, MP और तेलंगाना में भाजपा की हवा निकल चुकी

राजस्थान, भारत। राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नंवबर को मतदान होगा, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी, ऐसे में चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानों की तीर खूब चल रहे हैं, आज राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है, भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कही ये बात...

मिजोरम में इनका (भाजपा) कुछ था नहीं: दीपेंद्र हुड्डा

आज कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बयान देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा की हवा निकल चुकी है। मिजोरम में इनका (भाजपा) कुछ था नहीं। रही सही कसर राजस्थान में पूरी हो जाएगी, 5 के 5 प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहेगा, ये भाजपा की कार्यशैली का हिस्सा है कि वे चुनाव के समय धर्म और जातिगत आधार पर जनता के बीच जाती है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कल भी ग्राम सागटेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी की सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जमकर निशाने पर लिया था। हुड्डा ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा था कि 750 सौ किसानों ने अपने जान की आहुति दे दी, जिसके बाद मोदी सरकार का अहंकार टूटा और किसान विरोधी बिल को वापस लिया, देश में नारा था जय जवान, जय किसान, जय पहलवान लेकिन मोदी सरकार ने तीनों का ही अपमान किया।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- इसलिए राजस्थान में कांग्रेस सरकार को रिपीट करके भाजपा को जवाब देना है। इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 सालों में प्रदेश को घोटाले दिए हैं। यह सरकार घोटाले की सरकार बनकर रह गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com