मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथRE

चूरू में बोले CM योगी- राजस्थान को 'भ्रष्टाचार' और 'अराजकता' से मुक्त कराने भाजपा सरकार आ रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कई जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने चूरू में कहा कि, राजस्थान को 'भ्रष्टाचार' और 'अराजकता' से मुक्त कराने भाजपा सरकार आ रही है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के कई जिलों में आयोजित जनसभा को किया संबोधित।

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा- राजस्थान को 'भ्रष्टाचार' और 'अराजकता' से मुक्त कराने भाजपा सरकार आ रही है।

चूरू, राजस्थान। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को बस दो दिन ही बचे हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कई जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

राजस्थान के जनपद चुरू के रतनगढ़ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "पिछले 5 सालों में राजस्थान में जो कुछ हुआ वह पीड़ादायक है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनविश्वास खो चुकी है। आज यहां अराजकता, भ्रष्टाचार और अविश्वास है। राजस्थान की धरती जो अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है... आज वह कांग्रेस सरकार के कारण पीड़ा में है।"

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "राजस्थान की धरा को 'भ्रष्टाचार' और 'अराजकता' की पीड़ा से मुक्त कराने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार आ रही है। जनपद चुरू के रतनगढ़ की जनता का यह अपार उत्साह इसका प्रमाण है। इस स्नेह के लिए जनपद वासियों का आभार"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले राजस्थान के जनपद बीकानेर के नोखा विधान सभा क्षेत्र, राजस्थान के जनपद नागौर की डीडवाना विधान सभा क्षेत्र की जनता, राजस्थान के डीडवाना विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।

सीएम योगी ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि, "कांग्रेस ने समस्या दी मोदी जी के सरकार ने उसका समाधान कर दिया, कांग्रेस ने अलगाववाद दिया, मोदी जी ने कनेक्टिविटी के माध्यम से उसका समाधान किया। कांग्रेस ने देश में गरीबी और अव्यवस्था दी, मोदी जी ने उसको दूर करके 'सबका साथ-सबका विश्वास' के माध्यम से सबका विकास किया। सीएम योगी ने कहा, ये नया भारत है और इसको सभी लोग महसूस कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com