5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है: सीएम शिवराज
हाइलाइट्स-
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सीएम ने राहुल-प्रियंका गांधी पर हमला बोला
राहुल के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए पनौती वाले बयान को सीएम ने लिया आड़े हाथों
CM Shivraj Press conference: "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है। 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक, दंगा और आतंक के मामले में नंबर 1 बन गया है... इनकी(कांग्रेस) पुरानी कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है" ये बात आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही है।
बता दें, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमुखता से जिक्र किया। CM ने कहा कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है, साइबर अपराधों में राजस्थान नंबर वन है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल-प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा- दोनों भाई-बहन झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रहे हैं। जयपुर में सीएम ने राहुल के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए पनौती वाले बयान को आड़े हाथों लिया। CM ने कहा कि, ये बयान शर्मनाक है। राहुल गांधी की मती मारी गई है। वे भारत की हार पर खुश हो रहे हैं।
राहुल का बयान देशद्रोह की सीमा में आता है : CM
राजस्थान चुनाव प्रचार के सिलसिले में जयपुर आए चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में इतने भरे हुए हैं कि देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। जब सारे देश की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे। उनका प्रधानमंत्री पर दिया बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है। बुद्धि हीनता का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।