जयपुर में CM अशोक गहलोत ने 'महंगाई राहत कैंप' का किया उद्घाटन, इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
राजस्थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के जयपुर में आज सोमवार को देश के पहले ऐतिहासिक 'महंगाई राहत कैंप' का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान गहलोत सरकार अपने राज्य के आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैंप शिविर लगा रही है, जिसका आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया।
1799 जगहों पर लगे कैंप :
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 'महंगाई राहत कैंप' के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर पूरे राज्य में 1799 जगहों पर कैंप लगाए गए हैं। हालांकि, यह संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ कर 2700 तक हो जाएगी। तो वहीं, जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेण्डर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया।
हमने तय किया है कि राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा... मैं चाहूंगा कि राजस्थान में आज हमने जो महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया है उसमें लोग पंजीकरण करवाए। हम लोगों को 10 गारंटी कार्ड दे रहे हैं। आप पंजीकरण करवाइए, जो योग्य होगा उसे 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ :
बता दें कि, महंगाई राहत कैंप के जरिए अगर लोगों को सामाजिक पेंशन बढ़ाने, बिजली-रसोई गैस में छूट लेने समेत इन 10 योजनाओं का लाभ लेना हो तो उन्हें कैंप में जाना होगा। तो आइये देखते है इस कैंप में आखिर किन-किन योजनाओं को लाभ लोगों को मिल सकेगा-
पहली योजना- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, इसके तहत 500 रुपए में सिलेण्डर।
दूसरी योजना- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
तीसरी योजना- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना इसके तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
चौथी योजना- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट।
पाचवीं योजना- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इसके तहत नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार और कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
छठीं योजना- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इसके तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
सातवीं योजना- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इसके तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15% की वृद्धि
आठवीं योजना- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
नौवीं योजना- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
दसवीं योजना- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इसके तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।