CM योगी ने राजस्थान के डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में आयोजित जनसभा को किया संबोधित
हाइलाइट्स-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में जनसभा को किया संबोधित।
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में एक के बाद एक करके कई दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान में चुनावी दौरों पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजस्थान के डूंगरपुर के असपुर और चौरासी विधान सभा क्षेत्र और चित्तौड़गढ़, बेगन और निमबेहरा विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "राजस्थान के डूंगरपुर, असपुर और चौरासी विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता अपने प्रदेश को अराजकता, भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्त कराने के लिए यहां हर बूथ पर सुशासन एवं विकास का 'कमल' खिलाने जा रही है...अपार समर्थन के लिए हार्दिक आभार क्षेत्र वासियो। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार माफियाओं का उपचार अच्छी तरह से करना जानती है।"
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं, तो कहीं खनन माफिया, वन माफिया, पशु माफिया हैं...और जब माफियाओं की चर्चा होती है तो मुझे पुराने उत्तर प्रदेश की याद आती है।...माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार ही है।...इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।