नेशनल हाइवे-11 पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद वाहनों में लगी आग

बीकानेर, राजस्थान : देश में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लगी।
नेशनल हाइवे-11 पर भीषण हादसा
नेशनल हाइवे-11 पर भीषण हादसाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • राजस्थान के बीकानेर के नेशनल हाईवे-11 पर हादसा

  • बीकानेर में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत

  • भिड़ंत के बाद बस और ट्रक में लगी आग

  • इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत

  • हादसे में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

राज एक्सप्रेस। देश में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हाल ही में राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में आज एक बस और ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार-

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि- सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर झंझेऊं गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से एक निजी स्लीपर बस की कोहरे के कारण टक्कर हो गई। आमने-सामने की इस टक्कर से बस में आग लग गई। इससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्यूब वैल से पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया-

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से बस से निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया। घायलों में 17 को भर्ती किया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अब तक 10 मृतकों की शिनाख्त हुई है। इनमें फतेहपुर (सीकर) के ओमसिंह (21), रायसर निवासी भैरुसिंह, बीकानेर के अरुण कुमार, राजलदेसर की नववेक्षा, छत्तीसगढ़ की काजल और ललित, अलवर की माया कंवर, अनिता और राजू मीणा हैं।

घायलों की स्थिति जानने पुलिस अधीक्षक, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, प्रशिक्षु आईएएस, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंच गये। उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल देने एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्रामचैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com