हनुमानगढ़, राजस्थान। राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गुंडई कम होने का नाम नही ले रही है। पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की उसके घर के सामने हत्या और आज दिनदहाड़े बिश्नोई गैंग के आदमियों ने हनुमानगढ़ के एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। यह हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब हुआ था जब दुकान के सफाई कर्मचारी ने दुकान के शटर को खोला था।
व्यापारी इंद्र हिसारिया की दुकान पर सुबह 3 नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई गईं। सफाई कर्मचारी द्वारा दुकान का शटर खोलते ही 6 राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमे दुकान का कांच टूट गया। सुबह के समय मंडी तथा दुकान पर लोग कम थे तो ज्यादा भगदड़ नहीं हुई। डीएसपी रमेश माचरा ने बताया की 3 नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिसमे से एक नकाबपोश मोटरसाइकिल चालू कर खड़ा था और 2 नकाबपोश बदमाशों ने लगभग 30 सेकंड्स तक 6 राउंड गोलियां चलाई इसके बाद वो भाग गए।
ऐसा बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने व्यापारी से लॉरेंस गैंग के नाम से 2 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी थी। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने फेसबुक पोस्ट करके ली है। वारदात का वीडियो सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को मिल गया हैं जिसमे तीनों बदमाशों को साफ देखा जा सकता है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया हैं। शहर के प्रमुख स्थलों से लगे सीसीटीवी कैमरों,टोल नाकों के फुटेज को देखा जा रहा हैं साथ सीमा से लगे पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों के पुलिस थानों में भी जानकारी देकर अलर्ट रहने को कहा़ गया हैं। दुकान आस पास पुलिस की चौकसी को बढ़ा दिया गया हैं
इस घटना के बाद हनुमानगढ़ के धानमंडी के व्यापारियों ने अपनी नाराज़गी पुलिस से जताई है। व्यापारियों ने कहा़ की क्षेत्र में अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। नगर सभापति गणेशराज बंसल और पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।