राजस्थान में लॉकडाउन पार्ट 2 में राहत की खबर
राजस्थान में लॉकडाउन पार्ट 2 में राहत की खबरSocial Media

राजस्थान में लॉकडाउन पार्ट 2 में राहत, कोरोना संक्रमितों में हुई कमी

देश में लगें लॉकडाउन पार्ट- 2 के चलते राजस्थान से राहत की खबर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हुई कमी। जानें कोरोना से राजस्थान की स्थिति...
Published on

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए पीएम मोदी द्वारा लगाये गए लॉकडाउन पार्ट- 2 के प्रारंभ से ही राजस्थान से राहत की खबर मिल रही हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमितों में कमी हुई है।

राज्य में अब तक सामने आए कोरोना मरीजों के आंकड़ों के अनुसार 14 अप्रैल से पहले मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक पहुँच गई थी। लेकिन लॉकडाउन पार्ट- 2 में मरीजों की संख्या काफी कम हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर अब 2 हजार हो गई है।

आपकों बता दें कि मार्च में इसके चार मामले सामने आने के बाद 31 मार्च तक राज्य में इसके मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई और इसके अलगे दिन 1 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 120 हो गई थी। इसके बाद 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 1005 तक पहुंच गई थीं।

इसके बाद शुरू हुए लॉकडाउन पार्ट 2 में 15 अप्रैल को जहां मरीजों को संख्या 1171 हो गई थी। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कम होकर 2 हजार पहुँच गई है।

राजस्थान में शुक्रवार सुबह 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा कोटा में 18, जयपुर में 13, झालावाड़ में 4 और भरतपुर में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ, राज्य में 53 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार हो गई है। वहीं 29 लोगों की मौत हो चुकी है। पहला केस 3 मार्च को जयपुर में सामने आया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com