Rajasthan PTET 2020: DCB ने जारी किए पीटीईटी 2020 के परीक्षा परिणाम

Rajasthan PTET 2020 Result: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर ने आज PTET 2020 परीक्षा परिणाम जारी किए, अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Rajasthan PTET 2020: DCB ने जारी किए पीटीईटी 2020 के परीक्षा परिणाम
Rajasthan PTET 2020: DCB ने जारी किए पीटीईटी 2020 के परीक्षा परिणाम Social Media
Published on
Updated on
1 min read

Rajasthan PTET 2020 Result: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (DCB) ने आज रविवार को पीटीईटी 2020 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नतीजे :

राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा जारी परिणामों के बाद अब पीटीईटी 2020 की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी अब कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को राजस्थान पीटीईटी 2020 के नतीजे जारी करने का अधिकार मिला हुआ है।

कॉलेज ने वेबसाइट पर चल रहे टिकर पर बताया कि, ''बीएड कोर्स (B.Ed course) और 4 साल के इटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड (B.A B.Ed/B.Sc B.Ed ) कार्यक्रमों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अब कॉलेज की वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।''

16 सितंबर को हुई थी PTET परीक्षा :

बता दें, इस वर्ष 2020 में 16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। समन्वयक डॉ जी.पी सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com