दौसा के मेहंदीपुर बालाजी के पास सड़क हादसे में 40 कांवड़िये घायल
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी के पास सड़क हादसे में 40 कांवड़िये घायलSocial Media

दौसा: मेहंदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने कांवड़ियों से भरे ट्रक को मारी टक्कर, 40 लोग घायल

दौसा: कांवड़ भरने के लिए जा रहे कांवड़ियों का जत्था दुर्घटना का शिकार हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें 40 लोग घायल हो गए।
Published on

दौसा, राजस्थान। एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साह से भरे श्रद्धालु यात्रा पर जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांवड़ यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर भी सामने आ रही है। इसी बीच खबर आई है कि, राजस्थान के दौसा जिले में कांवड़ भरने के लिए जा रहे कांवड़ियों का जत्था दुर्घटना का शिकार हो गया। कांवड़ियों से भरी ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया। इस दौरान 40 कांवड़िए घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने रात करीब 12 बजे 60 कावड़ियों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, कांवडियों से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़िए घायल हो गए। यह हादसा दौसा जिले के नेशनल हाइवे 21 पर मेंहदीपुर बालाजी के समीप हुआ ।

कैसे हुआ हादसा:

कांवड़ियों का एक जत्था महुवा के गाजीपुर से 23 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए पुष्कर गया था, जो सोमवार को वापिस अपने गांव गाजीपुर आ रहा था। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ठीकरिया चौराहे के समीप सोमवार रात 12 बजे स्पीड में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे चल रहे कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके बाद कांवड़ियों का ट्रक पलट गया। जिससे कैंटर में सवार सभी कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस और सिकराय, महुवा, टोडाभीम से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को महुआ, सिकराय और टोडाभीम एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, 15 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे जयपुर रैफर किया गया है।

घायलों में ये लोग हैं शामिल:

पुलिस के अनुसार, अनिल योगी पुत्र किरोड़ी लाल योगी (26), अमित योगी पुत्र किरोड़ी लाल (17), मनीष सैनी पुत्र लखन सैनी (18), गोपाल पुत्र भोला राम सैनी (40), विष्णु पुत्र किशोरी, राजू पुत्र बाबू लाल सैनी (35), रमेश, मुंशी पुत्र परमाराम सैनी (52) को सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com