राजस्थान विधानसभा में CM गहलोत ने जीता विश्वासमत
राजस्थान विधानसभा में CM गहलोत ने जीता विश्वासमतSocial Media

राजस्थान विधानसभा में CM गहलोत ने जीता विश्वासमत- सदन 21 अगस्त तक स्थगित

राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज विधानसभा सत्र के पहले ही दिन ध्वनि मत से विश्वासमत हासिल कर लिया है, इसके साथ कार्यवाही 21 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है।
Published on

राजस्थान, भारत। राजस्थान में जारी सियासी दंगल का आज (14 अगस्‍त) को राज्‍य का विधानसभा सत्र शुरू हुुुआ, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उन्‍होंने बहुमत साबित किया।

सरकार के पक्ष में आए 123 वोट :

राजस्‍थान विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन गहलोत सरकार ने ध्वनि मत से विश्वासमत हासिल किया। विश्‍वास मत प्रस्‍ताव के दौरान सरकार के पक्ष में 123 वोट, तो विपक्ष के खेमे में 75 वोट पड़े हैं। तो वहीं, मीडिया से बात करते हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''सरकार की तरफ से विधानसभा में लाए गए विश्वमत को बहुत अच्छे बहुमत के साथ पास कर लिया गया। विपक्ष की तरफ से कई प्रयासों के बावजूद परिणाम हमारी सरकार के पक्ष में रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि, उस रोडमैप का समय से ऐलान कर दिया जाएगा।''

विपक्ष के पास 75 की संख्या, तो सरकार गिराने का सवाल कहां से आ गया। विपक्ष ने विश्वास मत पर बहस के बाद मत विभाजन नहीं मांगा, इस वजह से यह ध्वनिमत से सरकार ने विश्वास मत जीता है।

सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

सदन की कार्यवाही 21 अगस्त तक स्थगित :

विधानसभा में CM अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के साथ ही अब सदन की कार्यवाही 21 अगस्त तक स्थगित कर दी गयी है।

CM गहलोत ने बोला भाजपा पर तीखा हमला :

विश्वास मत हासिल करने के दौरान हुई बहस में CM अशोक गहलोत ने केंद्र और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, आप जिस पार्टी से उसने ऊंगली तक नहीं कटाई। क्या मुकाबले करेंगे आप कांग्रेस से... सरकारें आती हैं जाती हैं। इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं, लेकिन फिर आंधी चली, ये जो घमंड चल रहा है, कब जनता फैसला उल्टा पड़ जाए, किसी को पता भी नहीं चलेगा। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे विभाग का क्या देश में दुरुपयोग नहीं हो रहा है? जब आप फोन पर बात करते हैं तो क्या आप दूसरे व्यक्ति से नहीं कहते कि आपको वाट्सएप पर ज्वाइन करूंगा? क्या लोकतंत्र में ये अच्छी बात है?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com