चक्रवाती तूफान यास : देश में महामारी कोरोना संक्रमण की परेशानी के बीच नए-नए रोग के साथ ही नई-नई आपदाएं तबाही मचा रही हैं। हाल ही में ताउते नाम के खतरनाक चक्रवाती तूफान की तबाही से देश संभला भी नहीं और एक और प्रचंड तूफान 'यास' तबाही मचाने आ गया। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में समंदर किनारे तूफान का असर नजर आने लगा है।
बंगाल-ओडिशा के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश :
चक्रवाती तूफान 'यास' ने अटैक करना शुरू कर दिया है, जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई पूर्वी राज्यों में झमाझम बारिश होने लगी है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। ओडिशा में चक्रवात यास की वजह से भुवनेश्वर में बारिश हो रही है। इसके अलावा ओडिशा में बालासोर ज़िले के चांदीपुर में ज़िला प्रशासन मरीन पुलिस के साथ मिलकर मछुआरों के गांवों को खाली करा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज रहा है। तो वहीं, पश्चिम बंगाल के दीघा में भी तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है।
चक्रवात यास के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 10 और टीमें तैनात की गईं। राज्य में कुल 45 टीमें तैनात हैं।
डीजी एनडीआरएफ एस.एन. प्रधान
बता दें कि, इसी महीने में 16 और 17 मई को भारत के पश्चिमी इलाके में चक्रवाती तूफान 'ताउते' ने तबाही मचाई थी, जिसके कारण महाराष्ट्र और गुजरात में तकरीबन 100 लोगों की मौत हुई थी और 16 हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए थे।
भारतीय रेलवे ने 90 ट्रेनें की रद्द :
तो वहीं,चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा बंगाल और ओडिशा रूट पर चलने वाली 90 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे ने दिल्ली से ओडिशा के भुवनेश्वर और पुरी जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
दक्षिण रेलवे ने भी चक्रवात यास के कारण कई ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
इससे पहले रविवार को पूर्व रेलवे ने 29 मई तक 25 ट्रेनों को रद्द किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।