उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी भी कुछ न कुछ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज मंगलवार को उन्होंने इसी मामले को एक वीडियो शेयर किया है।
हम बदलेंगे, देश बदलेगा :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए कहा, ‘‘यह वीडियो उनके लिए है जो सच्चाई से भाग रहे हैं, हम बदलेंगे, देश बदलेगा।’’
क्या है इस वीडियो में :
दरअसल, राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में हाथरस मामले पर बुलागढ़ी गांव में लोगों से बात की गई है, इस बातचीत के दौरान में किसी ने कहा कि, ‘दलित तो अछूत होते हैं’ तो किसी ने कहा कि, ‘उन्हें आज भी भेदभाव का शिकार होना पड़ता है।’
हाथरस में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक :
बता दें, इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक वीडियो के साथ कहा था, ''हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं। आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम।''
इसके अलावा रविवार को वायनाड सांसद राहुल गांधी ने हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस ने कहा कि किसी का बलात्कार नहीं हुआ क्योंकि उनके लिए तथा अनेक अन्य भारतीयों के लिए तो वह (हाथरस मामले की पीड़ित) ‘कोई थी ही नहीं’।''
गौरतलब है कि, हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित परिवारों की गैरमौजूदगी में पीड़ित का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, इसके बाद से ही इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खासी आलोचना हो रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।