Rahul Gandhi Notice Bungalow
Rahul Gandhi Notice BungalowSocial Media

Rahul Gandhi Notice Bungalow : राहुल गांधी को मिला बंगला खाली कराने का नोटिस

Rahul Gandhi Notice Bungalow : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अब उन्हें सरकारी आवास खाली करने का भी नोटिस भेजा गया है।
Published on

Rahul Gandhi Notice Bungalow : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अब उन्हें सरकारी आवास खाली करने का भी नोटिस भेजा गया है। लोकसभा सचिवालय के आवास संबंधी विभाग ने सोमवार को ही श्री गांधी को नोटिस भेजकर कहा है कि वह 17वीं लोकसभा के लिए 23 मार्च को अयोग्य घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म की जा चुकी है इसलिए 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना होगा।

श्री गांधी केरल के वायनाड से संसद सदस्य हैं इसलिए उनके केरल और दिल्ली के पते पर बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है।

श्री गांधी को भेजे नोटिस में कहा गया है कि नियम के अनुसार सदस्यता समाप्त होने के बाद वह सिर्फ एक महीने तक इस बंगले में रह सकते हैं। एक महीने की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त हो रही है इसलिए 23 अप्रैल को उनके नाम से आवंटित बंगला रद्द कर दिया जाएगा। इस आशय की सूचना शहरी आवास विकास मंत्रालय को भी दी गई है।

राहुल गांधी नोटिस
राहुल गांधी नोटिसSocial Media

23 मार्च को रद्द हुई थी राहुल गांधी की सदस्यता :

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च को समाप्त कर दी गई थी। इस संबंध में जानकारी 24 मार्च को सार्वजनिक हुई थी। मोदी सरनेम मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया। राहुल गांधी केरल के वायनाड क्षेत्र से सांसद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com