Punjab Road Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Five People Died in Punjab Road Accident : पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है।
ट्रक और कार में भीषण टक्कर के बाद लगी आग
ट्रक और कार में भीषण टक्कर के बाद लगी आगRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • पंजाब में ट्रक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत।

  • पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी।

  • पुलिस ने कहा, फिलहाल घटना की जांच जारी।

Punjab Road Accident : जालंधर। पंजाब के जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित उच्ची बस्सी के पास शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीवित बचे एक व्यक्ति को दसुआ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।

दसुआ पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) उपनिरीक्षक हरप्रेम सिंह ने बताया कि, कार जालंधर से मुकेरियां की ओर जा रही थी। जब कार उच्ची बस्सी के पास पहुंची तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई। दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को दसुआ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।

ट्रक चालक की पहचान हरियाणा के करनाल के सुशील कुमार के रूप में हुई है, ट्रक चालक ने भी अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह कुछ दूरी पर सड़क पर पलट गया। सुशील कुमार को चोटें आईं और उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर किए जाने से पहले उन्हें पहले दासुआ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है, फिलहाल घटना की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com