हाइलाइट्स-
पंजाब एक बार फिर किसान सड़कों पर उतर आए है।
किसानों ने जालंधर-पठानकोट हाईवे जाम किया।
किसानों ने कहा- मांगों के अनुसार नहीं बढ़ाए गन्ने के रेट।
Farmers Protest: पंजाब में किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें, होशियारपुर के मुकेरियां में किसानों ने गन्ने के रेट की मांग को लेकर जालंधर-पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है। किसान शुगर मिल के मेन गेट के सामने बैठे हुए हैं। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए कई जगह से रूट डायवर्ट किए हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है। वहीं, DC कोमल मित्तल और SP किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि, ये सभी किसान शुगर मिल के मेन गेट के सामने बैठे हुए हैं, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाईने लगी हुई है। जाम लगने की वजह से यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है, जिसमें स्कूली बच्चे भी मौजूद है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग-अलग रास्तों से निकाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, सरकार द्वारा 11 रुपए का शगुन कहकर सरासर मजाक किया गया है। जब तक सरकार गन्ने के रेट मांगों के अनुसार नहीं देती, तब तक धरना जारी रहेगा।
आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिन पहले जालंधर में किसानों द्वारा गन्ने के दाम को बढ़ाने के लिए धरना दिया गया था, जिसके बाद सरकार की तरफ से आश्वाशन दिया गया था कि, गन्ने के रेट में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन बंद कर दिया था। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के दाम में 11 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई, लेकिन किसान इससे खुश नहीं हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।