6th Pay Commission : पंजाब सरकार का तीन लाख पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा

पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेंशनरों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जो उनके लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
6th Pay Commission : पंजाब सरकार का तीन लाख पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा
6th Pay Commission : पंजाब सरकार का तीन लाख पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

पंजाब, भारत। पिछले काफी दिनों से पंजाब में राजनितिक भूचाल सा मचा हुआ है। जो कि, पूर्व मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्दू के इस्तीफा देने के बाद से यह घमासन और अधिक बढ़ गया। इसी बीच पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेंशनरों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जो उनके लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

पंजाब मुख्यमंत्री के आदेश :

दरअसल, पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के पेंशनरों को बड़ा तोहफा देते हुए तीन लाख लोगों को बढ़ी हुई पेंशन देने का ऐलान किया है। जी हां, मुख्यमंत्री चन्नी ने पेंशनरों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित पेंशन देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री चन्नी ने वित्त विभाग के साथ चर्चा की। इसके चर्चा के बाद वित्त विभाग को मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 3 लाख से अधिक पेंशनरों के लिए एक जुलाई, 2021 से 1887 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि के साथ संशोधित पेंशन की अदायगी करने को कहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी :

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस संबंधी फाइल पर मंगलवार को हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने लीव इन कैशमेंट और ग्रेच्युटी समेत सेवामुक्त लाभ देने की भी मंजूरी दे दी, जिससे किश्तों में अदायगी करने के पहले लिए फैसले की बजाय अब छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के बीच सेवामुक्त हुए लगभग 42,600 पेंशनरों को 915 करोड़ रुपये की अदायगी एक बार ही में कर दी जाएगी। इस फैसले से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान राज्य के खजाने पर कुल 2802 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि पेंशनरों को एक जुलाई, 2021 से संशोधित पेंशन एक बार में ही अदा कर दी जाएगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com