Punjab Gangster Encounter : पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवालिया
हाइलाइट्स
मुठभेड़ में गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवालिया की हुई मौत।
जीरकपुर के पीरमुछल्ला में हुई मुठभेड़।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी।
Gangster Taranjit Singh Encounter : पंजाब। जीरकपुर के पीरमुछल्ला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवालिया मारा गया। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। दरअसल, तरनजीत सिंह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पंजाब के जीरकपुर (Zirakpur) के पीरमुछल्ला में हुई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। गौरव यादव ने बताया कि, एजीटीएफ, पंजाब की एक बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय पुलिस कार्रवाई में घायल हो गया उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था और वह 6 हत्या के मामलों और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल था उसे भागने से रोकने के लिए एजीटीएफ टीम को गोलियां चलानी पड़ी, जिससे वह घायल हो गया। उसे भागने से रोकने में एजीटीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया उन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है 1 चाइनीज पिस्टल समेत 5 कारतूस बरामद किए गए हैं पंजाब पुलिस सीएम के निर्देशानुसार आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
दरअसल, जीरकपुर के मेट्रो प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जुलाई 2023 में गोलीबारी के मामले में जस्सा को कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस हथियार बरामद करने पहुंची थी। जस्सा लंबे समय से फरार चल रहा था, इस दौरान जस्सा ने भागने की कोशिश की, इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोलियां मार दीं, जिन्हें घायल हालत में चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।