पंजाब विधानसभा चुनाव : डेरा सच्चा सौदा खोलेगा अपने सियासी पत्ते
सिरसा। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा शनिवार को अपने पत्ते खोलेगा। इससे पहले डेरा की चुप्पी को लेकर चुनावी दंगल में कूदे सभी सियासी दल सांसत में हैं कि आखिर डेरा के अनुयायी क्या करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब के साथ लगती सिरसा जिले की सीमा पूरी तरह सील करते हुए 28 नाके लगाए गए हैं, जिन पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गई है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने शुक्रवार शाम खुद इन नाकों की चेकिंग की और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी।
उधर, डेरा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की ड्रेस में कल एक अनुयायी द्वारा नोटा का बटन दबाने सम्बंधी वीडियो जारी कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इसकी राजनीति विंग पूरी तरह सक्रिय हो गई है। विंग के पदाधिकारी पंजाब की राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। राजनीति के जानकारों के अनुसार डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल से मिली फरलो से उनके अनुयाईयों द्वारा पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने की सम्भावना है।
इस बारे में डेरा की राजनीतिक इकाई के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आदेश डेरा की तरफ से जारी नहीं किया गया है जो वीडियो वायरल हुआ है वह फर्जी है। पंजाब के मालवा में अधिकतर विधानसभा सीटों पर डेरा का प्रभाव माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।