कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल की हत्‍या
कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल की हत्‍या Raj Express

कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल की हत्‍या- गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी में जुटी पुलिस

कनाडा के विन्निपेग में गैंग लैंड फायरिंग में गैंगस्टर सुखदूल सिंह की हत्‍या के बाद राज्‍य की पुलिस पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह की हत्‍या

  • गैंग लैंड फायरिंग में हुई गैंगस्टर सुखदूल सिंह की मौत

  • पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ पुलिस कर रही छापेमारी

पंजाब, भारत। भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह की हत्‍या हो गई है।

गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी :

दरअसल, इस बारे में सामने आ रही खबरों के अनुसार, कनाडा के विन्निपेग में गैंग लैंड फायरिंग में गैंगस्टर सुखदूल सिंह मौत हो गई है। तो वहीं, पंजाब राज्य की पुलिस द्वारा मोगा स्थित गैंगस्टर सुखदूल सिंह के आवास एवं पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पुलिस आज पूरे राज्य में कार्रवाई कर रही है। मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस की छापेमारी जारी है।

क्‍याें की सुखदूल सिंह की हत्‍या :

दरअसल, खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके की हत्‍या की गई है। इस दौरान आरोपियों ने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को लगभग 15 गोलियां मारीं हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पंजाब का यह गैंगस्‍टार कनाडा भाग कर फरार हो गया था। इस दौरान सुखदूल सिंह के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कनाडा में मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या बीते दिन बुधवार (20 सितंबर) की रात के समय हुई है। सुखदूल सिंह का संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से था औरटारगेट किलिंग करने के लिए जाना जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com