पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत
पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत Raj Express

पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत, CM केजरीवाल बोले- तीर्थ जाकर भारत की तरक्‍की की करना अरदास

गुरू साहिब श्री गुरु नानक देवकी जयंती के पवित्र अवसर पर आज पंजाब में भी फ़्री तीर्थ यात्रा योजना शुरु हुई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली के बाद पंजाब में भी फ़्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू

  • CM केजरीवाल बोले- अब दिल्ली और पंजाब में ईमानदार AAP सरकार है

  • तीर्थ यात्रा पर जाकर अरदास करो तो पंजाब और भारत की तरक़्क़ी की अरदास करना: CM केजरीवाल

पंजाब, भारत। गुरू साहिब श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पवित्र अवसर पर आज साेमवार को पंजाब में भी फ़्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हुई। इस दौरान संगरूर में पंजाब की जनता की ख़ुशी में CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान शामिल हुए।

इस मौके पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज के पवित्र दिन Punjab में “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा” योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को Trains और AC Buses से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी यात्रा के आने-जाने से लेकर खाने-पीने, रहने तक का सारा खर्च सरकार उठाएगी। देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गये लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा नहीं करवाई पहले की सरकारें जनता का पैसा लूटकर अपना घर भरती थी अब दिल्ली और पंजाब में ईमानदार AAP सरकार है हम आपका एक-एक पैसा मुफ़्त शिक्षा -इलाज, बिजली और तीर्थ यात्रा पर ख़र्च करते हैं।

गुरु महाराज जी का संदेश था कि दुखियों की सेवा करो हमारी सरकार उनके संदेश पर चल कर सेवा कर रही है इसलिए हम पंजाब के गाँव-गाँव में आम आदमी क्लिनिक खोल रहे हैं अस्पतालों को ठीक किया जा रहा है जहां सभी लोगों का मुफ़्त इलाज होगा, दवाइयाँ और टेस्ट फ्री होंगे। तीर्थ यात्रा पर जाने वाली 80% महिलायें होती हैं, क्योंकि वो ज़िंदगी भर परिवार के भरण पोषण में लगी रहती हैं, उन्हें कहीं जाने का मौक़ा नहीं मिलता। अब आपका बेटा भगवंत मान आपको तीर्थ यात्रा पर लेकर जा रहा है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे उन्‍होंने कहा, सब पूछते हैं कि आपने इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को कैसे हराया? हमने नहीं, उन लोगों के आशीर्वाद ने हराया जिनका हमारे अस्पतालों में मुफ़्त इलाज होता है, जिनके बच्चों को स्कूलों में शानदार शिक्षा मिलती है तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों के आशीर्वाद ने इन पार्टियों को हराया है। ये पहली ट्रेन है जो तीर्थ यात्रा पर जा रही है। हमने Doctor का भी इंतज़ाम किया है आप जब तीर्थ यात्रा पर जाकर अरदास करो तो पंजाब को रंगला पंजाब बनाने और भारत की तरक़्क़ी के लिए भी अरदास करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com