Ludhiana Gas Leak : पंजाब के लुधियाना में हुए गैस लीक कांड में अब तक 11 लोगों की जान जाने की खबर सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि इनमें 4 बच्चे भी शामिल थे। जबकि अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद से ही इलाके में अफरातफरी मची हुई है। पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। इस इलाके के पास आने वाले लोगों को साँस लेने में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते लोगों को यहाँ से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है। इस बीच सभी के मन में गैस लीक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
प्रशासन के द्वारा लगातार गैस लीक के कारणों की जाँच की जा रही है। फ़िलहाल मौके पर पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ टीम, फॉरेंसिक टीम, जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम भी मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि हर छोटे से बड़े बिंदु की जाँच की जाएगी जिससे गैस लीक के कारणों का पता चल सके। हालाँकि इस बीच कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह गैस लीक एक कोल्ड ड्रिंक स्टोर, किराना स्टोर और मेडिकल क्लिनिक सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के ब्लॉक से हुई है। जबकि एक जाँच के अनुसार सीवर में किए गए केमिकल डिस्चार्ज ने गैसों के साथ मिलकर यह तबाही मचाई है।
डॉक्टर के अनुसार गैस के कारण मरने वालों के दिमाग पर अधिक असर हुआ है। उनके दिमाग पर गैस ने सीधे असर किया जिसके चलते कम समय में ही उनकी मौत हो गई। गैस के संपर्क में आने के बावजूद भी मरने वालों के फेफड़े ठीक हैं। मामले में अभी ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जो स्थिति को और साफ करेंगे।
पुलिस ने बताया है कि गैस लीक होने के बाद उस इलाके के करीब 300 मीटर के दायरे में जाने वाले व्यक्तियों को साँस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा। गैस के कारण लोगों का दम घुटने लगा, जो उनकी मौत की अहम वजह भी बनी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।