हाइलाइट्स :
पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुआ था IAF का रक जवान।
चरणजीत सिंह चन्नी बोले सुनियोजित हमले में कोई सच्चाई नहीं।
Controversial Statement Of Former CM Charanjit Singh Channi on Poonch Terrorist Attack : जालंधर, पंजाब। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू - कश्मीर में हुए आतंकी हमले को स्टंटबाजी बताया है। उन्होंने कहा कि, ये सब भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जम्मू - कश्मीर के पुंछ में 4 मई को हुए आतंकी हमले में भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हुआ था और 4 जवान घायल हुए थे। आतंकी हमला करने के बाद जंगलों में भाग गए थे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "यह स्टंटबाजी है। जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। ये पहले भी हुआ है।ये पूरी तरह से सुनियोजित हमले हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं है। लोग पहले से तैयार किए जाते हैं ताकि भाजपा जीत जाए। लाशों पर खेलना भाजपा को अच्छी तरह आता है।
बता दें कि, पुंछ जिले के मेंढर में वायु सेना के काफिले पर हमला हुआ था। हमले के बाद अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था वहीं चार घायल हो गए थे।
आतंकियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। ट्रक की विंडस्क्रीन कर दर्जन भर गोली के निशान देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार हमला करने के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। हमले के लिए असॉल्ट राइफल का उपयोग किया गया था। सेना और पुलिस ने इस हमले के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।