जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, गिरोह के लोग गंभीर घायल

Encounter Between Lawrence Bishnoi Gang And Police : दोनों आरोपी टार्गेटेड किलिंग और ड्रग सप्लाई जैसे क्राइम में लिप्त थे।
Encounter Between Lawrence Bishnoi Gang And Police
Encounter Between Lawrence Bishnoi Gang And PoliceRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • गैंगस्टर कल्चर पर काबू पाने के लिए पुलिस की कार्रवाई।

  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।

  • रविवार तड़के हुई गिरोह के लोगों के साथ पुलिस मुठभेड़।

पंजाब। जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और पुलिस के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है। गैंग के दो लोग इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस अधिकारी इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। पंजाब में गैंगस्टर कल्चर पर काबू पाने और क्राइम रेट कम करने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पंजाब के जालंधर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ये दोनों आरोपी टार्गेटेड किलिंग और ड्रग सप्लाई जैसे क्राइम में लिप्त थे।

बता दें की इस गिरोग का सरगना लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में है। लॉरेंस बिश्नोई पर टार्गेटेड ह्त्या, ड्रग सौदा और बेवजह वसूली करने जैसे कई आरोप हैं। इस गैंग का प्रभाव पंजाब और हरयाणा में है। इन राज्यों में कई युवा इस गैंग का हिस्सा हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में 32 स्थानों पर की गई छापेमारी में दो पिस्तौल, दो मैगजीन और गोला-बारूद के साथ-साथ 4.60 लाख रुपये की नकदी के अलावा दस्तावेज भी जब्त किए। जानकारी के अनुसार एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में भी छापेमारी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Encounter Between Lawrence Bishnoi Gang And Police
NIA Raid : आतंकवादी - गैंगस्टर नेटवर्क मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, UP, दिल्ली में 32 स्थानों पर तलाशी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com