हाइलाइट्स :
सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह शहीद।
पूरे इलाके में फरार आरोपियों की तलाश।
राणा मंसूरपुर पर पहले भी कई मामले दर्ज।
Encounter Between CIA and gangster In Hoshiarpur, Punjab : पंजाब। होशियारपुर में गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुँची पंजाब पुलिस की सीआईए टीम पर गैंगस्टर और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में के पुलिस कर्मी को को सीने पर गोली लगी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस को अवैध हथियारों के संबंध में टिप मिली थी जिसके बाद रविवार को पंजाब पुलिस की CIA टीम जांच करने पहुंची थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि, पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के गैंगस्टर के पास कई अवैध हथियार हैं। जब पुलिस सीआईए टीम मुकेरियां गांव पहुंची तो गैंगस्टर और उसके साथियों ने चरों ओर से पुलिस क घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी जिसकी पहचान सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है शहीद हो गए हैं।
पुलिस की जवाबी करवाई में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ है। घटना स्थल पर हथियार छोड़ कर आरोपी फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस रवाना हो गई है। पूरे इलाके में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर राणा मंसूरपुर पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
मंसूरपुर इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या पर एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा, "हमारी सीआईए पुलिस पार्टी सुखविंदर राणा नाम के एक आरोपी को पकड़ने गई थी। हमें सूचना मिली थी कि उसके पास अवैध हथियार हैं। छापेमारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान कांस्टेबल अमृतपाल घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई...हम मामले की जांच कर रहे हैं और एक FIR भी दर्ज की गई है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।