ED Raids : HUDA रिफंड घोटाला मामले की जांच में पंजाब- हरियाणा और हिमाचल में ED की छापेमारी

HUDA Refund Scam Case : जांच एजेंसी ED ने 6 लोकेशन पर सर्च कर रही है। इसमें हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर ही है।
ED Raids
ED RaidsRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

HUDA Refund Scam Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) में कथित फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि, जांच एजेंसी ED ने 6 लोकेशन पर सर्च कर रही है। इसमें हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर ही है।

जानकारी के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी इन शहरों में कई परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भी एक स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के एक मामले से संबंधित है जो हुडा में कथित 70 करोड़ रुपये के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com