पंजाब वासियों को CM भगवंत सिंह का बड़ा तोहफा
पंजाब वासियों को CM भगवंत सिंह का बड़ा तोहफा Raj Express

पंजाब वासियों को CM भगवंत सिंह का बड़ा तोहफा- आजादी के 76 साल पर 76 आम आदमी क्‍लीनिक किए समर्पित

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बड़ा तोहफा देते हुए आजादी के 76 साल पर पंजाब की जनता को 76 आम आदमी क्‍लीनिक समर्पित किये और कहीं ये बात...
Published on

हाइलाइट्स :

  • पंजाब की जनता को मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिया बड़ा तोहफा

  • आजादी के 76 साल पर 76 आम आदमी क्‍लीनिक का किया शुभारंभ

  • पिछली सरकारों में लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी, हम लोगों की उम्र बढ़ा रहे- CM

पंजाब, भारत। स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले पंजाब वासियों को मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा तोहफा देते हुए आजादी के 76 साल पर पंजाब की जनता को 76 आम आदमी क्‍लीनिक समर्पित किये है। इन क्‍लीनिकों का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धुरी से शुभारंभ किया, इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। 

हम लोगों की उम्र बढ़ा रहे हैं :

76 आम आदमी क्‍लीनिक के शुभारंभ के बाद पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- हमने वादा किया था कि स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ़ ख़ास ध्यान देंगे। आज 76 आम आदमी क्‍लीनिक खुल रहे हैं। पिछली सरकारों में लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी, हम लोगों की उम्र बढ़ा रहे हैं। Cancer Train खाली हो गई है, अब यहां ही Latest मशीनें ले आये हैं।

मौजूदा समय में 403 गांवों और 180 शहरों में 583 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं। इनका अब तक 44 लाख से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है, जबकि 20 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त मेडिकल टेस्ट करवाए हैं। इन क्लीनिकों पर 38 तरह के टेस्ट किए जाते हैं और 80 तरह की दवाएं लोगों को दी जाती हैं। इन क्लीनिकों से 30 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com