सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा - सनी देओल को वोट देकर आप लोगों का क्या फायदा हुआ?
हाइलाइट्स
CM अरविन्द केजरीवाल ने 1854 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की शुरुआत की।
गुरदासपुर में विकास क्रांति रैली को किया सम्बोधित।
दिल्ली CM ने कहा, ये बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं।
CM Arvind Kejriwal in Gurdaspur : गुरदासपुर, पंजाब। पिछली बार, आप सभी ने सनी देओल को वोट दिया था। क्या वह कभी यहां आए थे?... वह कभी नहीं आए, तो क्या फायदा हुआ? हम सभी ने सोचा कि वह एक बड़े अभिनेता हैं और अगर हम उन्हें वोट देंगे, तो वे कुछ करेंगे। ये बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं। अपना वोट 'आम आदमी' को दीजिए, वे कम से कम आपके काम तो आएंगे। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में विकास क्रांति रैली को सम्बोधित करते हुए कही है। इसके अलावा आज सीएम केजरीवाल पंजाब के गुरुदासपुर में 1854 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की शुरुआत की है।
बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरस्टेट बस टर्मिनल उद्घाटन
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुदासपुर में बनाए इस नए बस स्टैंड बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरस्टेट बस टर्मिनल का उद्घाटन किया है। बता दें, गुरुदासपुर में बनाए इस नए बस स्टैंड का नाम पंजाब के ऐतिहासिक यौद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम से बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरस्टेट बस टर्मिनल रखा गया है। इस उद्घाटन समारोह पर पंजाब के कई अन्य मंत्री भी इस मौके मौजूद हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने नए बस स्टेंड से पहली बस को हरी झंडी देकर गुरदासपुर से जालंधर के लिए रवाना किया। बता दें कि इस बस स्टैंड को 6 एकड़ के एरिया में 14.92 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस शुभ अवसर पर सीएम मान ने गुरदासपुर वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।