Chandigarh Mayor Polls : मेयर मनोज ने कहा - जब आप- कांग्रेस एक शहर नहीं चला सकते, तो राज्य कैसे चला सकते हैं?

Chandigarh Mayor Polls : नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर ने कहा आरोप लगाना आप और कांग्रेस का काम है। जहां भी उनकी बात नहीं चलती, वे आरोप लगा देते हैं।
नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर
नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकरRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

Chandigarh Mayor Polls : चंडीगढ़। मेयर के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने (आप-कांग्रेस ने) मतपत्र फाड़ना शुरू कर दिया और आसपास के लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया। जब वे एक छोटा शहर नहीं चला सकते, तो वे एक राज्य कैसे चला सकते हैं। यह बात चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर ने मंगलवार को विपक्ष द्वारा वोटिंग के बाद आये फैसले के विरोध करने पर कही है।

दरअसल, मंगलवार को चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए पार्षदों ने वोटिंग की है जिसमें भाजपा के प्रत्याशी 16 मत पाकर विजयी हुए वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के 8 मतों को अवैध घोषित किया गया जिसके बाद कांग्रेस और आप ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आप- कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाई कोर्ट जाने की बात भी कही है।

हम चुनाव जीत गए और हम गलत नहीं - नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर

चंडीगढ़ नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर ने मीडिया में बयान देते हुए आगे कहा कि, आरोप लगाना उनका (आप-कांग्रेस) काम है। जहां भी उनकी बात नहीं चलती, वे आरोप लगा देते हैं...सब कुछ कैमरे पर है। लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर सके अपनी हार को पचाते हुए, उन्होंने यह माहौल बनाया और हम पर दोषारोपण करना शुरू कर दिया। मेयर के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने मतपत्र फाड़ना शुरू कर दिया और आसपास के लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया। उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दीजिए, हम गलत नहीं हैं। हम चुनाव जीत गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com