हाइलाइट्स :
ड्रोन्स के उपयोग से नशीले पदार्थों की हो रही थी सप्लाई।
नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को भी BSF ने पकड़ा।
बीएसएफ ने आज भी जब्त की 2.09 किलोग्राम हेरोइन।
पंजाब। सीमा सुरक्षा बल यानि BSF ने इस साल अब तक पाकिस्तान के 100 ड्रोन मार गिराए हैं। यह जानकारी BSF द्वारा प्रदान की गई है। पाकिस्तान से सटे पंजाब के कई इलाकों में इन ड्रोन्स के द्वारा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी। ड्रोन के अलावा BSF ने नशीले पदार्थों की सप्लाई में लगे कुछ लोगों को भी पकड़ा है। नशीले पदार्थों के अलावा कई हथियार भी बरामद किये गए हैं।
भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 100 पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। ड्रोन, नशीले पदार्थ और हथियार बरामद करने के अलावा, बीएसएफ ने उन तस्करों को भी सफलतापूर्वक पकड़ा है जो ड्रोन के माध्यम से तस्करी की सुविधा दे रहे थे।
इस कार्य के लिए BSF ने तीन-आयामी रणनीति लागू की है। इस बारे में बताते हुए BSF ने कहा है कि, तीन-आयामी रणनीति का जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं की आपूर्ति में कटौती करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देना और युवाओं को अपनी ऊर्जा को चैनलाइज़ करने के लिए कौशल के साथ सशक्त बनाना है, जिससे सार्थक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
BSF के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के एक और प्रयास को मंगलवार को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। विशिष्ट सूचना खुफिया इनपुट पर, बीएसएफ पंजाब के सैनिकों ने एक तलाशी अभियान चलाया और चमकदार पट्टियों वाले एक काले बैग में रखी 2.09 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। सूत्रों के अनुसार यह खेप पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा जोधावाला, फाजिल्का, पंजाब से गिराई गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।