पंजाब: गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर भगाया- बरामद किया जखीरा
पंजाब, भारत। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी जम्मू-कश्मीर को कभी पंजाब में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, पंजाब में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई। जिसके बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया।
इसके बाद मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने खेप का एक पैकेट बरामद किया, जिसे ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था। इसमें 5 पिस्टल, 10 पिस्टल मैग्जीन, बुलेट 9 मिमी और 20- बुलेट .311 शामिल हैं। पांच ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्तौल और विभिन्न कैलिबर की गोलियों के 90 से अधिक राउंड बरामद हुए हैं।
BSF ने कही यह बात:
BSF ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "आज करीब 2:28 बजे पंजाब के सेक्टर गुरदासपुर के मटेला क्षेत्र पर BSF जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया और बाद में उस ड्रोन पर गोलीबारी की। जांच में 5 पिस्टल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9MM के 71 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।"
आपको बता दें कि, पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत में अपनी साजिश को पूरा करने के लिए लगातार अवैध हथियार मुहैया करा रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से ही जहां पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, तो वहीं पाक ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अमृतपाल के साथी और खालिस्तान समर्थकों को पुलिस एक एक करके गिरफ्तार कर रही है। अमृतपाल के समर्थकों को गिरफ्तार होने से पंजाब में पाकिस्तानी साजिश के खुलासे भी हो रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।