पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज मोहाली के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि, वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।
पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज
पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोजTwitter
Published on
Updated on
2 min read

पंजाब, भारत। कोरोना टीकाकरण 2.0 में विश्वास का संदेश देते हुए तमाम वरिष्ठ मंत्री कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले रहे हैं। आज 5 मार्च को पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अस्पताल पहुुंचकर कोरोना वायरस का टीका लगवाया है।

सिविल अस्पताल में करवाया वैक्सीनेशन :

पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोहाली के सिविल अस्पताल पहुुंचे और यहां उन्‍होंने वैक्‍सीनेशन कराया। अन्‍य नेता व मंत्रियों की तरह उन्‍होंने भी देश की कोविड-19 वैक्सीन पर भरोसा कर पहली डोज ली।

ट्वीट कर कही ये बात :

कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट साझा करते हुए कहा- मुझे आज Covid-19 वैक्सीन का पहला शॉट मिला, मैं 60 वर्ष से ऊपर या 45 साल से ऊपर के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि, वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं। हम सभी को कोविड-19 को हराने के लिए एक साथ आने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि हम करेंगे।

आज इन नेताओं ने भी लिया कोरोना का पहला डोज :

  • आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली।

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।

  • उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने लखनऊ में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई।

  • बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के सदर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन हो रहा है। देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और शुरुआत में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन का टीका लगवाया गया था। इसके बाद आम नागरिकों के लिए भी टीकाकरण शुरू करने के लिए कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है। इस दौरान 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के चलते इस उम्र के सभी मंत्री वैक्सीनेशन करा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com