आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरू
आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरूNaval Patel - RE

आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए कैसे होगा काम?

चुनाव आयोग ने लोगों को अपने आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक कराने के निर्देश दे दिए हैं। यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है। जानिए आप कैसे कर सकते हैं घर बैठे यह काम?
Published on

राज एक्सप्रेस। देशभर में आधार कार्ड को वोटर आडडी से लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 1 अगस्त से शुरू हुई प्रक्रिया को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से स्वैच्छिक रखा है। यानि आप अगर चाहे तो अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करें या फिर रहने दे सकते हैं। फ़िलहाल बात करें तो देशभर में दोनों दस्तावेजों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड से आप अपने वोटर आईडी को कैसे जोड़ सकते हैं।

क्या है ऑनलाइन प्रोसेस?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट ‘https://voterportal.eci.gov.in/’ पर जाना होगा।

  • यहां अपने मोबाइल नंबर या वोटर आईडी नंबर के इस्तेमाल से आप लॉग इन कर सकते हैं।

  • इसके बाद आपको पासवर्ड, राज्य, जिला, पर्सनल डिटेल आदि डालकर सर्च पर क्लिक करना है।

  • अब आपको ‘Feed Aadhaar No’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां अपनी डिटेल्स डालने के बाद आपको 'Submit' करना है।

क्या है ऑफलाइन प्रोसेस?

ऑफलाइन लिंक ऐसे करें :

आपको अपने Booth Level Officer के पास से एक एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भरना है और इसे भरने के बाद वापस उन्हें ही देना होगा। इसके बाद जब वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है जो आपके आधार कार्ड और वोटर आईडी लिंक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

फ़ोन से कैसे करें यह काम?

आपको ऑफलाइन यह काम करने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर 1950 है जिस पर वर्किंग डेज में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आप कॉल कर सकते हैं। यहां आपको अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी की जानकारी देना होगी। जिसके बाद इन दोनों को आपस में लिंक किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com