राज एक्सप्रेस। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने के मामले में बस्ती की कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि आईपीसी की धारा 506 व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच इंस्पेक्टर देवनन्दन उपाध्याय को सौंपी गई है। बता दें कि सोशल मीडिया वेबसाइट टि्वटर पर प्रियंका गांधी को धमकी दी गई थी।
पुलिस ने सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिला निवासी पंकज कुमार द्विवेदी ने तहरीर में बताया है कि आरती पांडेय के नाम से ट्वीटर आईडी है। आईडी से प्रियंका गांधी स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र से संबंधित न्यूज को ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट के कमेंट में आईडी आरती पांडेय नाम की यूजर ने प्रियंका गांधी को गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी राजनेताओं को धमकी मिलती रहीं हैं।
बता दें कि संपूर्ण देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन जारी है इसके लिए पुलिस प्रशासन भी लोगों से सख्ती से पेश आ रहा है। इस बीच धमकी के ऐसे मामले सामने आना चिंता का विषय भी है। इससे पहले मीडिया को धमकी का केस भी सामने आया था तबलीगी जमात पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने के सिलसिले में एक पक्ष के लोग मीडिया से खासे नाराज नजर आए थे एवं खुलेआम वीडियो जारी कर मीडिया को धमकी भी दे दी थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।