दिल्ली-मेरठ रेल कॉरिडोर का चीनी कंपनी को ठेका देने पर भड़कीं प्रियंका

दिल्ली-मेरठ सेमी स्पीड रेलवे कॉरिडोर के मसले पर विरोध होने लगा है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा- सरकार ने इसका ठेका चीनी कंपनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।
दिल्ली-मेरठ रेल कॉरिडोर का चीनी कंपनी को ठेका देने पर भड़की प्रियंका
दिल्ली-मेरठ रेल कॉरिडोर का चीनी कंपनी को ठेका देने पर भड़की प्रियंकाPriyanka Gandhi -RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच हालात तनावपूर्ण हैं, वहीं लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, हर तरफ चीन के बहिष्कार किए जाने की मांग की हो रही है और अब इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी ने 'दिल्ली-मेरठ सेमी स्पीड रेलवे कॉरिडोर' का मसला उठाया है।

क्‍या है ये मसला?

दरअसल मसला ये है कि, दिल्ली-मेरठ के बीच सेमी हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर बनना है और इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार द्वारा चीनी कंपनी शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (STEC) को 1126 करोड़ रूपये का ठेका मिला है, इसी के चलते कांग्रेस ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को सवाल उठाते हुए ट्विटर के माध्‍यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही कि, सरकार को चीन को कड़ा संदेश देना चाहिए, लेकिन चीनी कंपनी को दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का ठेका देकर घुटने टेकने की रणनीति अपनाई है।

प्रियंका गांधी ट्वीट में लिखा :

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा- हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कम्पनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है। तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने के काबिल हैं।

जानकारी के लिए बताते चलें, दिल्ली-मेरठ के बीच बनने वाले सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मेरठ से जुड़ेगी एवं 82.15 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस में 68.03 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा।

चीनी कंपनी को क्‍यों मिला ठेका :

बात ये है कि, दिल्ली-मेरठ ​आरआरटीएस प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड स्ट्रेच बनाने के लिए सबसे कम रकम की बोली एक चीनी कंपनी (STEC) ने लगाई है, इसी के चलते उसके इस प्रोजेक्‍ट का ठेका मिला है, लेकिन इस मामले को लेकर हर कोई विरोध कर रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com